हनुमान चालीसा एक रामबाण

Posted by Swami Ji 2025-02-15 22:18:48

हनुमान चालीसा एक रामबाण

Blog Image

'लॉ ऑफ अट्रैक्शन', 'मैनिफेस्टेशन' जैसे शब्दों को हमने बहुत सुना है और हममें से शायद कई इसका प्रयोग करते भी होंगे लेकिन पश्चिम जगत से प्रचलित इन तकनीकों से भी पूर्व हमारी संस्कृति में इच्छाओं की पूर्ति के साधन बताए गए हैं l इन्हीं शक्तिशाली साधनों  में से एक है - हनुमान चालीसा l



 कहते हैं की एक बार अकबर ने तुलसीदास जी को कारागार में डाल दिया था और चुनौती दी थी की वे वहां से मुक्त होकर दिखाए l तुलसीदास जी ने कारागार में भी प्रभु श्री राम के प्रति अपनी भक्ति बनाए रखी और वहीं दैवीय प्रेरणा के फलस्वरूप हनुमान चालीसा की रचना की l चालीस दिनों तक कारागार में रहते हुए उन्होंने हनुमान चालीसा का श्रद्धा से पाठ किया और चालीसवें दिन आगरा के किले में हज़ारों बंदरों ने आकर उपद्रव कर दिया l अचानक हुए इस उत्पात से सब चकित थे और कुछ न सूझते हुए अकबर ने बीरबल से परामर्श ली तो उन्होंने उनके द्वारा तुलसीदास जी को बंदी बनाने का जिक्र किया l अकबर ने अपनी गलती स्वीकारते हुए शीघ्र ही उन्हे कारागार से मुक्त किया l 



यहां मुख्य तथ्य यह की आखिर चालीस दिन ही क्यों और हनुमान चालीसा की चालीस पंक्तियों का महत्व क्या है?? हमारे शास्त्रों में एक मण्डल का उल्लेख मिलता है जिसमे चालीस( कहीं कहीं 48 भी बताया गया है) दिन होते और मानव शरीर में शारीरिक, मानसिक और ऊर्जा के स्तर पर किसी भी प्रकार के परिर्वतन को देखने के लिए इतने दिनों का एक चक्र को पूरा करना आवश्यक होता है l तो अगर किसी भी इच्छा की पूर्ति हेतु चालीस दिनों तक नियमपूर्वक कोई अनुष्ठान किया जाए तो वह निश्चित ही पूर्ण होता है l



 हनुमान चालीसा भी किसी भी प्रकार के रोग, ऋण और शत्रुओ से मुक्ति और इच्छाओं की पूर्ति का एक रामबाण उपाय है अगर इसका पाठ श्रद्धा के साथ नियमित चालीस दिनों तक किया जाए तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है l तो क्यों न हम भी इसका लाभ ले!! मन को शांत करे और  अपने वर्तमान जीवन की आवश्यकता को सोचे,  फिर उसे हनुमान जी के समक्ष रख चालीस दिनों तक हनुमान चालीसा के पाठ का संकल्प ले l और हां, हनुमान जी के सम्मुख घी का दीपक जलाना न भूले l



जय बजरंग बली बाबा हनुमान🙏✨🕉️


Written by Swamiji App · Images by Swamijiayodhya.com Download App Now !